रायगढ़, 1 अप्रैल 2015/ जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में स्थायी समिति में विधायकों का मनोनयन, पेयजल समस्या, स्वच्छता, मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान संबंधी चर्चा, बीआरजीएफ योजना, जनपद सशक्तिकरण, छत्तीसगढ़ पूर्वी रेल कारिडोर निर्माण खरसिया से धरमजयगढ़, घरघोड़ा से डोंगा महुआ, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सर्वसंबंधितों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।