[aph] सारंगढ़ : [/aph] जैसे ही बरसात शुरू हुई है ठीक वैसे ही बिजली बिभाग के लोग भी बरस पड़े है इनकी अनदेखी के कारन ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार बिजली गुल की जा रही इस से छर्रा, छतौना, हिछाऔरा चक्का, टिमरलगा, गोंडम, गुडेली, बंजारी सहित कई ग्रामो के लोग पूरी तरह से प्रभावित हो रहे है. यह बिजली गोल होने का सिलसिला कई सालो से हो रहा इन ग्रामीण इलाको में जो विद्युत् तार लगा हुआ है वह पूरी तरह से खराब हो चुका है जो जब चाहे तब अपनी मर्जी से टूट कर गीर जा रहा है जिसे मुश्किल से बिजली विभाग के लोग आ कर बनाते है ठीक इसी तरह कोतरी 132 के व्ही से लोड सेटिंग के नाम पर 10 से 15 घंटो तक बिजली बंद कर दिया जा रहा है लोग इस कारन उमस और गर्मी से पूरी तरह परेशान हो चुके है लोग गर्मी और उमस के कारन कई तरह के बीमारियो का शिकार भी हो रहे है मगर फिर भी बिजली बिभाग का लोगों पर सितम ढाना लगातार जारी है बिजली बिभाग कही ग्रामीणों की बीमार हो कर मारने का इंतिजार तो नहीं कर रहा ग्रामीण इलाको में इसी तरह बिजली का आँख में चौली लगातार जारी है जो पता नहीं कब नींद से जागेगा और लोग भी बिना बिजली जलाये बिजली बिल पुरे महीने का कब तक देता रहे