[su_heading size=”18″ margin=”5″]करोड़ों के विकास कार्यो का होगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन[/su_heading]
[aph] रायगढ : [/aph] मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 10 जून के सारंगढ़ के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। इस दिन सारंगढ़ वासियों को करोड़ों रूपये के विकास कार्यो की सौगात मिलेगी। सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आमसभा को संबोधित करेंगे और करोड़ों रूपए की लागत से पूर्ण कराए गए कार्यो को जनता जनार्दन को समर्पित करने के साथ ही कई विकास व निर्माण कार्यो की आधारशिला रखेंगे।
[aph] प्रभारी कलेक्टर एवं एसपी ने किया स्थल का मुआयना [/aph] मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के सारंगढ़ दौरा कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी के मार्गदर्शन में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस तारतम्य में प्रभारी कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरगसार और पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने आज दोपहर सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान पहुंचकर वहां की तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के आगमन पर सारंगढ़ के खेल मैदान में लगभग 25 से 30 हजार लोगों की भीड़ एकत्र होने की संभावना है। इसके मद्देनजर मैदान में पार्किंग की विशेष व्यवस्था तथा सभा स्थल पर मंच व बैठक व्यवस्था एवं सामग्री वितरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, सारंगढ़ एसडीएम श्री एम.एल.साहू, एसडीओपी सारंगढ़ श्रीमती पूजा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय शर्मा, खाद्य अधिकारी श्री घोरे, तहसीलदार श्री सोरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
[su_frame align=”center”][/su_frame]
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह की आमसभा सारंगढ़ के खेल मैदान में दोपहर 12 बजे से होगी इस दौरान विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह सारंगढ़ के खेल मैदान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शरीक होंगे और नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह सारंगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के कृषकों को कृषि यंत्र,आदान सामग्री एवं अनुदान सहायता, श्रमिकों को सहायता राशि का चेक, मत्स्यपालकों को नि:शुल्क नाव एवं जाल, नि:शक्तों को ट्राईसायकल, श्रवण यंत्र एवं अन्य उपकरण भी प्रदान करेंगे।
[aph] पुलिस अधीक्षक डॉ. शुक्ला ने संबंधितों को कहा कि [/aph] खेलभांठा मैदान के पंडाल को पूरी तरह से वाटर प्रुफ बनाए ताकि आकस्मिक पानी गिरने की वजह से वहां कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि शासकीय विभागों के लिए लगभग 50 स्टाल अलग से बनाए ताकि वह शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें जिससे कि जनता लाभान्वित हो सके। कला जत्था एवं नाचा दलों के लिए भी अलग से पंडाल बनाए। जनप्रतिनिधियों, प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया वालों के लिए उचित बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य अधिकारी को शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़ के सायकल स्टैण्ड के पास भोजन व्यवस्था कराने के लिए कहा। इसी तरह संबंधित विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अपने-अपने कार्यों के प्रति युद्धस्तर पर जुट जाने के लिए कहा।