[su_heading size=”18″ margin=”3″]सारंगढ़ के टे्रनिंग सेंटर में सभी वर्ग की महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण [/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा रायगढ़ जिले के सरिया अंचल के युवाओं को उनके पसंद के रोजगार व्यवसाय का प्रशिक्षण देने के लिए आगामी सितम्बर माह से सरिया में नया टे्रनिंग सेंटर शुरू किया जाएगा। इस टे्रनिंग सेंटर के माध्यम से सिलाई, कढ़ाई, इलेक्ट्रीकल, वेल्डिंग, फे ब्रिकेशन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, स्पोकन इंग्लिश, ब्यूटी पार्लर सहित रोजगार व्यवसाय के अन्य टे्रड का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाएगा। अंत्यावसायी के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि सरिया में आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र संचालित था, जो काफी दिनों से बंद होने की वजह से शासन द्वारा अंत्यावसायी को सौंप दिया गया है। इस प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र का आज उन्होंने मुआयना कर भवन की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने के निर्देश प्रबंधक श्री राजपूत को दिए है। श्री शर्मा ने यहां सितम्बर माह से स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करने की बात कही है।
[aps] अंत्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने इससे पूर्व सारंगढ़ में विभाग द्वारा संचालित टे्रनिंग सेंटर का मुआयना किया। यहां पर उन्होंने भवन की मरम्मत के लिए प्रबधक श्री राजपूत को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्टीमेट बनाए जाने को कहा। [/aps] श्री शर्मा ने इस दौरान सारंगढ़ टे्रनिंग सेंटर में स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं को विभिन्न टे्रड में दिए जा रहे प्रशिक्षण का भी मुआयना किया। टे्रनिंग सेंटर को स्थानीय युवाओं के लिए ज्यादा लाभप्रद बनाने के उद्देश्य से उन्होंने प्रबंधक श्री राजपूत को स्वरोजगार व्यवसाय के विभिन्न टे्रडों में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की महिलाओं के अलावा अन्य वर्ग की महिलाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए। यहां यह उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ में अंत्यावसायी विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के टे्रड में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। उक्त वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 700 रुपए की शिष्यवृत्ति भी शासन द्वारा दी जाती है। अंत्यावसायी के टे्रनिंग सेंटर में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था नहीं है। अंत्यावसायी के टे्रनिंग सेेंटर को सभी वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी बनाने के उद्देश्य से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने अन्य वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को भी यहां रोजगार व्यवसाय का प्रशिक्षण दिए जाने की योजना तैयार की है।