[aps] गाडी में तकरीबन 1 करोड 7 लाख रुपए थे। कैश वेन पुसौर इलाके के तेतला गांव के पास खेत में लावारिस हालत में मिली है। [/aps] रायगढ़ के एसबीआई मेन ब्रांच से कैश लेकर निकली गाडी को लेकर ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताय़ा जाता है कि स्कार्पियो सीजी 13 सी 6341 से सीएमएस कंपनी के कर्मचारी एटीएम में रूपए जमा करने निकले थे। पहले उन्होंने कार्मेल स्कूल के पास लक्ष्मीपुर स्थित एटीएम में रूपए जमा किये उसके बाद आईएनजी वैश्य बैंक में जमा करने के लिए कैश वेन रूकी। गाडी से इंजीनियर व गार्ड बाहर उतरे इस दौरान कैश गाडी में ही रखा हुआ था। ड्राइवर सतीष टंडन ने गाडी सूनी देखी और अचानक गाडी लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी शुरू कर दी।
[aps] घटना के कुछ घंटे बाद कैश वेन रायगढ़ चंद्रपुर रोड़ स्थित तेतला गांव के पास खेत में लावारिस हालात में पायी गई। [/aps] पुलिस की टीम तेतला पहुंची और गाड़ी की जांच शुरू की। गाड़ी में रखे 1 करोड़ 7 लाख रूपए लेकर आरोपी ड्राइवर लेकर फरार हो चुका था। जिसके बाद पुलिस ने रायगढ़ जिला सहित सरहदी इलाकों में भी कड़ी नाकेबंदी की। जिसके बाद रायगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम राकेश मिश्रा के नेतृत्व में फरार आरोपी को पकड़ने निकली और उन्हें जिला जांजगीर के नवागांव के नागरीडीह गाव के पास बोलेरो के साथ ड्राइवर को पत्नि बच्चे समेत पकड़ा आरोपी ने बोलेरो c g 13 7394 केनसरा गाँव से किराये पर ली थी