रायगढ़ : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने मेसर्स केशव स्पंज एण्ड एनर्जी प्रा.लि.तराईमाल जिला-रायगढ़ में गत 9 मार्च 2015 को रात करीब 12 बजे किलन नंबर-1 के कूलर के अंदर से निकले काले धुआं युक्त बारीक धूल की चपेट में आने से शिफ्ट इंचार्ज श्री शैलेन्द्र चतुर्वेदी की मृत्यु होने पर दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा श्री अभिजीत सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा शिफ्ट इंचार्ज शैलेन्द्र चतुर्वेदी की मृत्यु के संबंध में 8 बिन्दुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त घटना की जांच के संबंध में यदि कोई व्यक्ति अथवा संगठन जानकारी प्रस्तुत करना चाहे तो वे 20 अप्रैल 2015 को पूर्वान्ह 11 बजे तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।