रायगढ़ 26 अपै्रल। स्थानीय शहीद चौक के पास जगदम्बा मंदिर के पीछे नये शनिमंदिर में हर शनिवार के दिन बड़ी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिये आते है बहुत से लोगों के साथ उनके बच्चे भी आ जाते है और मंदिर प्रांगण में खेलते रहते है। मंदिर के संचालक द्वारा मंदिर प्रांगण में ही सेप्टिक टैंक खुदवाया गया है लेकिन उसके ढक्कन की जगह को खुला छोड़ दिया गया, गहरे सेप्टिक टैंक के पास बच्चे न जा सके सुरक्षा की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, इससे आम-पास खेल रहे बच्चो का सेप्टिक टैंक में गिरने का खतरा बना रहता है, इसी शहर में निर्माणधीन सेप्टिक टैंको में गिरने से कई बच्चे असमय काल-कवलित हो चुके है, इससे पहले कि शनिमंदिर प्रांगण के बिना ढक्कन वाले सेप्टिक टैंक मे कोई बच्चा गिर जाये मंदिर संचालक से यह अपेक्षा की जा रही है कि सेप्टिक टैंक में ढक्कन लगवा दें अन्यथा किसी भी अनहोनी के लिये वे खुद जिम्मेदार होंगे।