रायगढ: 13 जनवरी 2015/ छत्तीसगढ राज्य अल्प संख्यक आयोग रायपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार अल्प संख्यक समुदाय के लोगों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जाति प्रमाण-पत्र के स्थान पर उनके द्वारा दिए जाने वाले शपथ पत्र के आधार पर दिया जाएगा। आयोग ने अल्प संख्यक समुदाय के लोगों द्वारा अपनी जाति के संबंध में दिए जाने वाले 10 रुपए के नान यडिशयल स्टाम्प पेपर पर दिए जाने वाले शपथ पत्र को केन्द्र एवं राय शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, बैंक ऋण प्रयोजनों / छात्रवृत्ति के लिए मान्य किए जाने को कहा है।