रायगढ़: 16 जनवरी 2015/ रायगढ़ नगर निगम के सभापति पद के लिए आज हुए निर्वाचन में शेख सलीम नियारिया ने 26 मत हासिल कर निर्वाचित घोषित हुए। सभापति पद के सीधे मुकाबले में कौशलेष मिश्रा को 23 मत हासिल हुआ। नगर निगम की अपील समिति का निर्वाचन भी आज संपन्न हुआ। अपील समिति के चार सदष्यों के लिए सर्वश्री संदीप सिंह क्षत्रिय, मुक्तिनाथ प्रसाद, दीपक एक्का एवं चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने नामांकन दाखिल किया था। चारों नामांकन विधि मान्य पाए जाने पर एवं निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति के चलते पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री श्याम धावडे ने अपील समिति के लिए उक्त सभी को सदष्य निर्वाचित किए जाने की घोषणा की।
नगर पालिक निगम के सभापति एवं अपील समिति के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री श्याम धावडे ने पीठासीन अधिकारी के रूप में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया। सभापति एवं अपील समिति के निर्वाचन के लिए नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए प्रातः 10.30 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक का समय दिया गया था। सभापति निर्वाचन के लिए मात्र दो अभ्यर्थियों ने सर्वश्री शेख सलीम नियारीय और कौशलेष मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया था जबकि अपील समिति में चार सदष्यो के निर्वाचन के लिए मात्र चार पार्षद सर्वश्री संदीप सिंह क्षत्रिय, मुक्तिनाथ प्रसाद, दीपक एक्का एवं चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने नामांकन दाखिल किया था। अपील समिति के सदष्य निर्विरोध चुने गए। सभापति के चयन के लिए गुप्त मतदान की प्रक्रिया अपरान्ह 1.30 बजे से शुरू हुई और दोपहर ढाई बजे तक चली। महापौर मधु किन्नर सहित कुल 48 पार्षदों ने मतदान में भाग लिया। इसके पश्चात पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री धावडे ने महापौर और सभी पार्षदों के समक्ष मतगणना कर विधिवत परिणाम की घोषणा की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री प्रमोद शुक्ला, उपायुक्त श्रीमती चंद्रकांता यादव, नगर पुलिस अधीक्षक, चक्रधर नगर स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश डेनियल, अधीक्षक श्री गोवर्धन देवांगन एवं सत्येन्द्र मेहर ने निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता निभाई।