[pullquote-left] शहर के समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र [/pullquote-left] रायगढ़ : जिले में शिक्षा कानून अधिकार अधिनियम के तहत समाज के गरीब युवाओं को जिले के समस्त निजी स्कूलों में शेख ताजीम ने मांग करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह को पत्र लिखा है, उन्होंने भेजे अपने पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता रायगढ़ शहर में सुनिश्चित करने का आग्रह किया
है। शेख ताजीम ने मुख्यमंत्री से इंदिरा नगर स्वास्थ्य केन्द्र में दवाई व डॉक्टरों की कमी को दूर करने एवं रेल्वे स्टेशन चौक के समीप सुलभ शौचालय का निर्माण कराने, चांदनी चौक इलाके में मुस्लिम समाज के सराय के निर्माण के लिए जमीन एवं राशि उपलब्ध कराने, अल्प संख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को लंबित छात्रवृत्ति का शीघ्र भुगतान करने तथा नगर निगम परिसर में कैन्टीन की सुविधा सुलभ कराने का आग्रह किया है। उन्होंने शहर के जोगीडीपा, इंदिरा नगर, चांदमारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात की भी मांग की हेै।