रायगढ़, 6 अप्रैल 2015/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित उद्योगों में शिक्षुु प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को सूचित किया जाता है कि जो प्रशिक्षणार्थी एक / दो वर्ष का शिक्षु प्रशिक्षण पूर्ण कर लिए हो और समयावधि में अपना पंजीयन संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर से पंजीयन करा लिए हो। ऐसे समस्त शिक्षु (अप्रेन्टिस) परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 10 अप्रैल तक एवं विलंब शुल्क सहित 13 अप्रैल तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ कार्यालय में परीक्षा फार्म जमा कर सकते है। जिन प्रशिक्षणार्थियों को पंजीयन नंबर प्राप्त नहीं हुआ है वे अपने संस्थान अथवा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ के अपे्रन्टिस शाखा में आकर प्राप्त कर सकते है। पंजीयन के अभाव में परीक्षा फार्म नहीं जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य से कार्यालयीन दिवस और समय पर संपर्क किया जा सकता है।