[su_heading size=”17″ margin=”5″]केन्द्रीय मंत्री के हाथों जिंदल आदर्श ग्रा. भा. स्कूल में प्रथम तल, कम्यूटर लेब व सेन्ट्रल हाल लोकार्पित[/su_heading]
[su_pullquote] शिक्षा विकास का मूलमंत्र है मानव जीवन के विकास के लिए शिक्षा ही प्रमुख आभूषण है मग शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और कौशल विकास भी आज के समय की जरूरत है क्योंकि इसी के बल पर ही विश्व की सर्वाधिक युवा आबादी वाला यह देश विश्व स्तर की प्रतिस्पर्धा में अपने आपकों स्थापित करते हुए देश दुनिया की मुख्य धारा से जुड़ा रह सकता है।[/su_pullquote] रायगढ़ : केन्द्रीय इस्पात एवं खनन राज्य मंत्री विष्णुदेव साय ने आज यह उद्गार नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर स्थित जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती उ.मा. विद्यालय में 90 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित प्रथम तल, सेन्ट्रल हाल तथा कम्प्यूटर लेब का विधिवत उद्घाटन करने के बाद स्कूल प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रखे।
केन्द्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। जाहिर सी बात है कि सबको नौकरी संभव नही है मगर यह भी अकाद्य सत्य है कि सबसे हाथ में कोई न कोई अलग कला होती है उसे ही जांच परखकर आगे बढ़ाने की जरूरत होती है उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि इस विद्यालय में शिक्षा संस्कार और कौशल उन्नयन के प्रयास के साथ-साथ पर्यावरण के क्षेत्र में काफी ध्यान दिया जा रहा है यही कारण है कि यह विद्यालय उत्तोरतर प्रगति पर है। श्री साय ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी कौशल विकास के लिये देश के युवाओं का अव्हान करने का हवाला देते हुए छात्रों से कहा कि आप देश के कर्णधार है। भारत का भविष्य कल आपके कंधो में आना है। इसलिये अपनी जिम्मेदारी समझे, सपना देखें, लक्ष्य तय करें और उसे पूरा करने का प्रयास क रें। यह जान ले कि कठिन परिश्रम से ही सफलता कदम चुमती है। श्री साय ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी कौशल विकास के लिए देश के युवाओं का आव्हान करने का हवाला देते हुए कहा छात्रों से कहा कि आप देश के कर्णधार है भारत का भविष्य कल आपके कंधों पर आना है इसलिए यह जिम्मेदारी समझे। सपना देखें, उसे पूरा करने का प्रयास करें, लक्ष्य तय करें और यह बात जान लें कि कठिन परिश्रम से सफलता अवश्य मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रायगढ़ विधायक रोशन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम भारती ने ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का न केवल स्तुप्य प्रयास किया है बल्कि शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्ता तथा अभिभावकों की क्षमता का भी ख्याल रखा है यही कारण है कि जिंदल ग्राम्य भारती स्कूल किरोड़ीमल नगर ग्रामीण विद्यालयों की श्रेणी में आदर्श स्वरूप स्थापित करने लगा है। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्जवलित किया गया तत्पश्चात अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्कूल के प्राचार्य ठाकुर विजय सिंह पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा छात्राओं द्वारा स्वागतगान भी प्रस्तुत किया गया। ग्राम्य भारती शिक्षण संस्थान के संचालक विजय अग्रवाल व लक्ष्मीनारायण चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि इस शिक्षण संगठन ने रायगढ़-जशपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आदर्श स्वरूप के विद्यालय का स्वप्न देखा था जो अब धीरे-धीरे पूरा हो रहा है आगे उन्होंने कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए छात्रों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग से जोडऩे का लक्ष्य रखा है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनिता विश्वकर्मा ने भी इस अवसर पर छात्रों, टीचर स्टाफ व समिति को इस उपलब्धी के लिए बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, उपा. नरेश पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश शर्मा, ओ. पी. जिंदल स्कूल के प्राचार्य आर.के.त्रिवेदी खरसिया के भाजपा नेता श्रीचंद रावलानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अभिभावकगण, टीचर स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि कार्यक्रम शुरू होते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई मगर इसके बावजूद स्कूली छात्र प्रांगण में ही डटे रहे और संपूर्ण कार्यक्रम में अपनी सक्रीय उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने स्कूल प्रांगण मे पर्यावरण की दृष्टि से पौधरोपण भी किया।