[aph] वासुदेव बस का एसी खराब, यात्री हुए परेशान [/aph] रायगढ़ : शहर तथा आसपास क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी का वाहन चालक बेजा फायदा उठाने लगे है और यात्रियों को सुविधाओं के नाम पर ठगा जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में आज वासुदेव बस का एसाी खराब होनें को लेकर यात्रियों ने बस स्टैण्ड में करीब आधे घंटे तक हंगामा मचाया। मगर बाद में इन यात्रियों को मजबूरीवश पूरे पैसे देकर भी बिना ऐसी के बस से ही यात्रा करनी पड़ी।
[aph] इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक [/aph] रायगढ़ से बनारस के बीच चलने वाले वासुदेव बस में यात्रियों की सुविधा के लिये एसी लगवाया गया है। गर्मी के दिनों में एसी की जरूरत को देखते हुए बस की टिकट भी उसी हिसाब से बढ़े हुए दर पर ली जाती है और जरूरतमंद यात्री सुविधा की दृष्टि से इसमें यात्रा करने के लिये मजबूर भी होते है। मगर आज दोपहर इसी बस के कुछ यात्रियों ने बस के रवाना होनें के समय यह कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया कि उनसे बस किराये के साथ-साथ एसी का किराया भी वसूल किया गया है मगर बस में एसी की सुविधा नही है। यात्रियों के काफी हंगामे तथा करीब आधे घंटे के विलंब के बाद बस चालक तथा कंडक्टर द्वारा अचानक बस का एसी खराब होने और उसे सुधार कार्य के लिये भेजने का हवाला देकर यात्रियों को शांत कराया गया। तब जाकर करीब ढाई बजे बस यहां से बनारस के लिये रवाना हो सकी।