रायगढ़, 17 मार्च 2015/ स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय स्वच्छ भारत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 मार्च तक रायगढ़ जिले के ग्राम बायंग में किया गया। इस प्रतियोगिता को बेहतर प्रतिसाद मिला। बड़ी संख्या में लोग प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित होकर खिलाडय़ों का उत्साह वर्धन करते रहे। दूर-दराज से आने वाले खिलाडिय़ों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था नि:शुल्क की गई थी। कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम-कुलबा, जोरापाली, अरसीपाली, बरमुड़ा, बिनोधा, खैरा, हरदीझरिया, बायंग, जैमुरा, जामपाली, कांशीचुआ व टेका ग्राम के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
जनपद पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के अंतर्गत 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार, तृतीय पुरस्कार 7 तथा चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार रुपए दिए जाने का निर्णय ग्राम समिति बायंग ने लिया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में दस-दस स्वयं सेवक पंजीकृत किए गए है। इस योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण शिविर, नशामुक्ति शिविर, खेल प्रतियोगिता का आयोजन, रक्तदान, सांस्कृतिक चेतना उत्सव किया जा रहा है। जिसके जरिए युवाओं को जोडऩे का काम जारी है।