लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त को स्वाईन फ्लू बीमारी के संबंध में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वाईन फ्लू के लक्षण सामान्य एन्फ्लूएंजा जैसे होते है उन्हें बुखार आना, ठंड लगना, गला खराब होना, तेज सिर दर्द होना और कमजोरी महसूस होना बताया गया है, इसकी रोकथाम के लिए छात्रों को स्वाईन फ्लू बीमारी के संबंध में जानकारी देने और उन्हें जागरूक रहने की समझाईश देने कहा गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विद्यालय आए हुए किसी विद्यार्थी में उपरोक्त लक्षण दिखाई देते हो तो उसके पालकों को अवगत कराते हुए उसे निकट के किसी अस्पताल या डॉक्टर के पास ईलाज हेतु तत्काल भेजना सुनिश्चित करने साथ ही उस विद्यार्थी को अन्य विद्यार्थियों के संपर्क में न आने दिया जाए ताकि विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। इस कार्यवाही में किसी भी प्रकार का विलम्ब एवं लापरवाही न हो यह विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के संस्था प्रमुखों और सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्वाईन फ्लू बीमारी के संबंध में सतर्कता बरतने व निर्देशों का पालन करने कहा गया है।