खरसिया : खरसिया के समीपस्थ ग्राम रानीसागर में एक टैंकर के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए होटल के पास सड़क के किनारे खड़े 2 लोगो को अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद भीड़ को आक्रोशित होते देख टेंकर चालक गाड़ी को कुनकुनी मोड़ के पास छोड़ कर फरार हो गया ।
[pullquote-left] घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह 9 बजे के लगभग की है [/pullquote-left] रानीसागर चौक के पास ग्राम बांसाझर छाल तहसील धर्मजयगढ़ निवासी जगदेव बघेल उम्र 45 वर्ष अपने जीजा गोर्रा तहसील पुसौर जिला रायगढ़ निवासी मकरध्वज खूंटे जो कि पशु चिकित्सक के रूप में काम करता है अपने वाहन टी वी एस एक्सल मोटर सायकल क्र.सी जी 13 ,एन-1843 में धुरकोट लगन का निमन्त्रण देने जाते वक्त चाय पानी के लिए रानी सागर चौक में रुके थे कि खरसिया के तरफ से एक टैंकर गाड़ी सी जी 8 ,बी _2650 का ड्राइवर लापर वाही पूर्वक गाड़ी को चलाते हुए किनारे चौक में खड़े उक्त दोनों व्यक्ति को कुचलते हुए निकल गई जिससे मौके पर ही जगदेव बघेल एवम् मकरध्वज खूंटे की मौत हो गई ।
[pullquote-left] वाहन इतनी तेज गति से चला रहा था कि मौके पर ही मृतकों का कचूमर बन गया [/pullquote-left] घटना इतनी भयानक थी कीजैसे ही इसकी खबर आसपास फैली लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया । किसी अनहोनी के डर से टैंकर ड्राइवर वाहन को कुनकुनी मोड़ के पास छोड़ के फरार हो गया ।उक्त वाहन उमेश साहू पिता बलदेव प्रसाद राजनांदगांव का बताया जा रहा है ।घटना की सुचना मिलते है पुलिस ने मौके पर पंहुच कर टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया ।
दुर्घटना से आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम कर दिया बाद में चौकी प्रभारी धर्मानंद शुक्ला एवम् उनकी टीम ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए लाश को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु खरसिया सिविल अस्पताल ले जाया गया । जन्हा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ए के धृतलहरे ने मृतक के परिजनों को 25 -25 हजार की सहायता राशि प्रदान की एवम् पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतकों के परिजन को अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द किया । घटना के बाद ड्राइवर फरार बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध अपराध क्र.171 धारा 304 ‘आ’ के तहत अपराध पन्जीबद्ध किया है । समाचार लिखे जाने तक आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी नही हो सकी थी।