[aps] थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित थल सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन आज रायगढ़ और दुर्ग जिला तथा जांजगीर जिले के डभरा तहसील के लगभग 2000 युवा शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल हुए। रायगढ़ व दुर्ग जिला के लगभग 1800 और डभरा तहसील के 200 युवाओं ने शारीरिक जांच परीक्षा दी। [/aps]
आज भर्ती रैली में पहुचंे युवाओं ने सबसे पहले 1600 मीटर की दौड़ लगाई। इनमें से 359 युवाओं ने निर्धारित समय में दौड़ पूरा कर लिया।निर्धारित समय में दौड़ पूरा करने वाले युवाओं का पंजीयन किया गया। पंजीयन के बाद बीम लगाना, लंबी कूद, बेलेंसिंग राड पर चलाकर शारीरिक दक्षता की जांच की गई। पात्र पाए गए युवाओं का कल सोमवार 11 मई को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। भर्ती रैली में 09 मई को जिले के जांजागीर, अकलतरा, पामगढ़ व नवागढ़ के युवा शामिल हुए थे। जिनमें से शारीरिक दक्षता में पात्र पाए गए युवाओं का आज स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
[toggle title=”जिले के युवाओं के लिए तहसीलवार तिथि निर्धारित की गई है” state=”open”]बलोदाबाजार, कोरिया, गरियाबंद और कबीरधाम जिला और जैजैपुर व मालखरौदा तहसील के युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा आज थल सेना भर्ती रैली के चौथे दिन 11 मई को बलोदाबाजार, कोरिया, गरियाबंद और कबीरधाम जिले के युवाओं के साथ जांजगीर जिले के जैजैपुर व मालखरौदा तहसील के युवाओं की शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार जशपुर मुंगेली महासमुंद और बेमेतरा जिले के लिए 12 मई और रायपुर, कोरबा, सूरजपुर, और सरगुजा जिले के युवाओं के लिए 13 मई की तिथि निर्धारित है। निर्धारित तिथि के अनुसार 11 मई को जैजैपुर व मालखरौदा, 12 मई को सक्ती व बलौदा तथा 13 मई को चांपा के युवा भर्ती रैली में शामिल हो सकेेेंगे।[/toggle]