रायगढ़ : 31 जनवरी 2015/ छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2015 अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र घरघोडा के ग्राम पंचायत कंचनपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 61 एवं 62 में सरपंच पद तथा ग्राम पंचायत कुडुमकेला के पंच वार्ड क्रमांक 5 मतदान केन्द्र क्रमांक 15 में गत दिवस 28 जनवरी को हुए मतदान को अपरिहार्य कारणों से छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शून्य घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश बंसल ने जनपद पंचायत पुसौर के समस्त रिटर्निंग आफिसर को निर्देशित किया है कि इन मतदान केन्द्रों में आगामी 4 फरवरी को पुर्नमतदान कराई जाएगी।
जनपद पंचायत घरघोडा में जनपद पंचायत पुसौर के मतदान दलों द्वारा त्रिस्तरीय निर्वाचन कार्य संपन्न कराया गया था। जिसके लिए पुसौर से मतदान दल क्रमांक 43 से 145 कुल 103 मतदान दलों को भेजा गया था। इन मतदान दलों का रिटर्निंग आफिसर घरघोडा द्वारा रैण्डमाइजेशन कराए जाने पर दल क्रमांक 68, 69, 119 एवं 131 रिजर्व के रूप में थे। उक्त मतदान केन्द्रों में 4 फरवरी को पुर्नमतदान कराए जाने हेतु 3 मतदान दलों की आवश्यकता है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत पुसौर के लिए गठित 209 मतदान दलों में से दल क्रमांक 68, 69 एवं 131 के सभी कर्मियों को 2 फरवरी को शाम 5 बजे तक अपनी उपस्थिति रिटर्निंग आफिसर त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव घरघोडा को दें और रिटर्निंग आफिसर घरघोडा के निर्देशानुसार एवं मतदान केन्द्र आबंटन अनुसार 4 फरवरी को निर्वाचन कार्य संपन्न कराने निर्देशित किया है।