निजी कंपनी के प्रबंधकों की बैठक संपन्न
[pullquote-right]छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री देवलाल दुग्गा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्योग प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने रायगढ़ जिले में संचालित निजी उद्योगों की समीक्षा करते हुए कहा कि उद्योगों द्वारा आदिवासियों की भूमि का अधिग्रहण, आदिवासी हितग्राहियों को भूमि का मुआवजा, आदिवासियों को रोजगार व उनके परिवारों के सदस्यों को दी गई नौकरी के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने उद्योग प्रबंधकों से कहा कि कंपनियों द्वारा जिन गांवों को गोद लिए गए है उस गांवों में क्या-क्या विकास हुए है, जैसे सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।[/pullquote-right]
राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री दुग्गा ने सभी निजी उद्योगों से कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करें तथा गांव की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों को कंपनी में रोजगार दें। सीएसआर मद से भी गांवों के विकास करें। ग्रामीणों द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर श्री दुग्गा ने टीआरएन कंपनी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ग्राम-खोखराआमा में सचिदानंद पटनायक व के.के.श्रीवास्तव के माध्यम से कंपनी टीआरएन के नाम से आदिवासियों की जमीन खरीदी की गई है। उन आदिवासियों को कंपनी के माध्यम से आज तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उक्त ग्राम के आदिवासियों के जमीन के बदले जमीन दें या जमीनों का उचित मुआवजा दे तथा जिनके घर को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया है उनको उन्हें मकान बनाकर दें। इसी तरह मोनेट, निको, सारडा कंपनी के प्रबंधकों को प्रति ट्रकों में केवल 10 टन ही कोयला लोड करने निर्देशित किया। श्री दुग्गा ने कहा कि सभी कंपनी रायगढ़ जिले के लिए अच्छा से अच्छा कार्य करें ताकि किसी प्रकार का शिकायत न मिले। उन्होंने उद्योग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक को कंपनियों द्वारा क्या-क्या कार्य किया जा रहा है, उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेने की बात कही। बैठक में अनुसूचित जनजाति आयेाग के सचिव बद्रीश सुखदेवे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, समस्त एसडीएम, उद्योग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री नेताम तथा एनटीपीसी लारा, जिंदल, एस.के.एस., नलवा, जिंदल पावर प्लांट तमनार, कोरबा वेस्ट, एनआर इस्पात, मोनेट, टीआरएन के प्रबंधक उपस्थित थे।