खरसिया – खरसिया विकासखंड में स्थित उद्योगों में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुरक्षा इंतजाम के प्रति लापरवाही बरतने के कारण आये दिन प्लांट में मजदरों को अपनी जान से हाथ धोना पड रहा है। इसी कडी में खरसिया विकासखंड के ग्राम बिंजकोट-दर्रामुडा स्थित एसकेएस पावर प्लांट में बुधवार को मटेरियल यार्ड मे काम करने के दौरान षाम को गंभी रूप से घायल मजदूर का विगत दिवस उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद प्लांट के मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी के सामने आंदोलन करना प्रारंभ कर दिया। जिसके पष्चात उद्योग प्रबंधन ने पीडित पक्ष को मुआवजा की घोषणा की। जिसके पश्चात मामला शांत हुआ किंतु मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण पुनः मजदूरों ने उद्योग प्रबंधन के विरूद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया। विदित हो कि खरसिया विकासखंड के ग्राम बिजंकोट दर्रामुडा स्थित एसकेएस पावरजेन लिमि. में बुधवार को भारीवाहन के चपेट में आने से एक श्रमिक घायल हो गया जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसे लेकर प्लांट के श्रमिको द्वारा आंदोलन कर दिया गया । जिस पर मुआवजा दिये जाने के आस्वाशन पर आंदोलन समाप्त हुआ किंतु मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण पुनः आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है।