[su_pullquote] अपनी उपेक्षा से दु:खी नगर निगम रायगढ़ की किन्नर महापौर मधु ने मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री और कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि उन्हें शहर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रथम नागरिक होने के बावजूद न तो आमंत्रित किया जाता है और न ही विकास कार्यों की शिलान्यास और लोकार्पण पट्टिकाओं पर उनका नाम लिखा जाता है। [/su_pullquote]
रायगढ़ : अपने पत्र में महापौर ने अपनी उपेक्षा की पीड़ा का वर्णन करते हुए भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में ससम्मान बुलाने की अपील की है। मधु किन्नर महापौर ने अपने पत्र में लिखा कि नगर निगम क्षेत्र में विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों में विधायक को तो महत्व दिया जाता है लेकिन उन्हें ऐसे कार्यक्रमों की सूचना तक नहीं दी जाती। इसी तरह किसी भी तरह के सरकारी कार्यों में भी उनकी जमकर उपेक्षा की जाती है।
मधु किन्नर ने अपने पत्र में कहा कि शिलान्यास और लोकार्पण पट्टिकाओें पर उनके नाम को स्थान नहीं मिलने और ऐसे आयोजनों में उनकी उपेक्षा किए जाने से उन्हें जगह-जगह लोगों के बीच अपमानित होना पड़ता हैं।
रायगढ़ की किन्नर महापौर पहले भी एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के मंच तक पहुंचने के लिए पुलिस अधिकारियों से उलझ चुकी हैं। उनका कहना है कि उनकी उपेक्षा पूरे शहर की उपेक्षा है। शहर के लोगों ने उन्हें चुना है, यदि उनको प्रशासन उचित सम्मान नहीं दे रहा है तो इसका मतलब यह भी है तो पूरे शहर को अपमानित किया जा रहा है।
उन्होंने कलेक्टर को विशेष रूप से लिखे पत्र में नगर में आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम में शहर के प्रथम नागरिक के रूप ससम्मान बुलाए जाने की अपील की ताकि वे भी यहां के विकास कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।