[su_heading size=”17″ margin=”10″]सांसद आदर्श गांव में विकास व स्वावलंबन की नई पहल [/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना की अवधारणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले का सांसद आदर्श ग्राम भकुर्रा (गहिरा) अपने कार्यों से आसपास के गांवों में विकास के लिए आदर्श वातावरण का निर्माण कर रहा है। खुले में शौच मुक्त हुए गांव गहिरा से प्रेरित होकर समीप के गांव तिलाईदहरा के लोगों ने भी अपने गांव को खुले में शौच बना दिया है। सांसद आदर्श ग्राम चुने जाने के बाद से सबसे पहले गहिरा गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निजी व सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया। पहले शौचालयों की संख्या 127 थी। सर्वे के बाद 327 शौचालयों का निर्माण हुआ है। इस प्रकार गांव में स्वच्छता के प्रति वातावरण के चलते जल्द ही सारे शौचालय बनकर तैयार हो गए। अब ये गांव खुले में शौच मुक्त गांव हो गया है। गांव के सरपंच दिलसागर सिदार, गहिरा गुरू के पुत्र खिरेन्द्र महाराज और गांव के केयूरमणि महाराज तथा जिला पंचायत के सदस्य की सक्रिय भागीदारी से गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के लिए नया वातावरण तैयार हुआ है। गांव में हो रहे कार्यों का आसपास के लोग जो गहिरा गुरू के अनुयायी है, आकर देख रहे है और चाहते है कि इसी तरह का काम उनके गांव में भी हो। गहिरा ग्राम आसपास के गांव के लिए आदर्श बन गया है। गांव में नया आंगनबाड़ी भवन, स्कूल में नया शेड, नल-जल योजनान्तर्गत मोटर पंप बिछाने का काम, गांव में महिलाओं का पांच नया स्व-सहायता समूह, दो नये मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, किसानों के लिए लाभकारी फसल उत्पादन की व्यवस्था की गई है। गहिरा ग्राम में अक्षय ऊर्जा के अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से विद्युतीकरण का काम हुआ है। प्रधानमंत्री जन-धन बीमा योजनान्तर्गत सभी 493 परिवारों का बैंक खाता खोला गया है, उन्हें बैंक खाते की पास बुक भी उपलब्ध कराई गई है। गांव के 104 गरीब परिवारों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। मनरेगा के अंतर्गत भी विकास के काम कराए जा रहे है। अब तक गांव में 30 लाख रुपए के विकास व निर्माण कार्य कराए जा चुके है। सांसद श्री विष्णुदेव साय एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन व सहयोग से गहिरा गांव के लोग अपने आपको पूरी तरह से स्वावलंबी बनाने के साथ ही अपने गांव को आदर्श गांव बनाने में जूटे है।