जशपुर :- वन विभाग बगीचा के द्वारा जन्गल के पशु पक्षियों की गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए बनाए गए तलाब में एक लोटा पानी नहीं है। ब्लॉक के बीहड़ आदिवासी इलाके मरोल जन्गल के बुडा पहाड़ के उपर लाखों रुपए खर्च कर तीन साल पहले तालाब की खुदाई की गई थी। जिसमें यह तर्क देकर वन विभाग ने कई पेड़ों की कटाई कर डाली थी, की गर्मियों में वन प्राणि अपनी प्यास बुझाएन्गे । बस्तियों को परेशान नहीं करेन्गे। लेकिन सबसे बड़ा सावाल है कि करीब १५० फिट पहाड़ के उपर पेड़ों की बलि लेकर वन विभाग के द्वारा बनाये गए तलाब में एक मग्गा पानी नहीं है।भला अब वन्यजीव की प्यास कैसे बुझेगी
ओर पानी की तलाश में वन्यजीव बस्तियों में आने से कैसे रोक लगेगी
वन विभाग इन सवालों पर चुप्पी साध लिया है।