रायगढ़ : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अंतर्गत रायगढ़ जिले के वरिष्ठ नागरिकों / नि:शक्तजनों को 14 मई से 28 अगस्त तक विभिन्न जगहों पर तीर्थ यात्रा के लिए ले जाया जाएगा। यह तीर्थ यात्रा 14 मई से 20 मई तक वैष्णोदेवी / रघुनाथ मंदिर बाघेबाहू, 23 मई से 27 मई तक अमृतसर, स्वर्णमंदिर, वैष्णव माता मंदिर, बाघाबार्डर, 20 मई से 4 जून तक अजमेर शरीफ, पुष्कर आगरा (चिश्ती की दरगाह), 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हरिद्वार, ऋषिकेश, भारत माता मदिर, 17 अगस्त से 20 अगस्त तक पुरी भुनेश्वर, कोणार्क (केवल नि:शक्तजनों के लिए) एवं 23 अगस्त से 28 अगस्त तक अजमेर शरीफ, पुष्कर आगरा (चिश्ती की दरगाह) के लिए जिले के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराया जाएगा।
समाज कल्याण के उप संचालक ने आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पालिका खरसिया, नगर पंचायत पुसौर, बरमकेला, सरिया, सारंगढ़, किरोड़ीमल नगर, लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं घरघोड़ा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कहा है कि तीर्थयात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की निर्धारित संख्या एवं चयन आदि की शर्ते / प्रक्रिया पूर्ववत रहेगी। तीर्थयात्रियों के लिए निर्धारित संख्या में तीर्थयात्रियों का चयन कर चयनित सूची निर्धारित यात्रा तिथि के एक सप्ताह पूर्व ई-मेल आईडी www.ddprgh@yahoo.in में भेजते हुए हार्ड कापी एवं सीडी तैयार कर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।