MyCityMyChoice.com : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीते 27 अप्रैल को रायगढ़ प्रवास के दौरान जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती का अवसर उपलब्ध कराने के लिए संचालित कार्यक्रम युवा पंख का विधिवत शुभारंभ किया। युवा पंख के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान में 50 युवाओं को वायु सेना में भर्ती के लिए नि:शुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल, श्रीमती केराबाई मनहर, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, अपर मुख्य सचिव एम.के.राउत, कमिश्नर श्री सोनमणी बोरा, कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव रजत कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी युवा मौजूद थे।
[pullquote-left] युवा पंख कार्यक्रम का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ [/pullquote-left] मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने युवा पंख के अंतर्गत कोचिंग प्राप्त करने वाले बच्चों से उनकी पारिवारिक पृष्ठ भूमि एवं शिक्षा-दीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी युवाओं को कोचिंग के दौरान बताई जाने वाली बातों को आत्मसात करने के साथ ही खूब लगन व मेहनत से तैयारी करने की समझाईश दी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी युवाओं को अध्ययन सामग्री का किट भेट करते हुए कहा कि सभी युवा वायु सेना की भर्ती में चयनित हो यह उनकी शुभेच्छा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अधिक से अधिक युवा सेना के माध्यम से देश की सेवा में जाएं यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात होगी।
[pullquote-left] युवा पंख कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को वायु सेना द्वारा ली जाने वाली परीक्षा की तैयारियां कराई जा रही है [/pullquote-left] जिसके अंतर्गत सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, स्पोकन इंग्लिश सहित शारीरिक अभ्यास शामिल है। युवाओं को विषय-विशेषज्ञ द्वारा उक्त विषयों का अभ्यास कराए जाने के साथ ही मॉडल टेस्ट भी लिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन के विशेष पहल पर वायु सेना द्वारा आगामी जून माह में रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में वायु सेना की भर्ती रैली का आयोजन किए जाने की सहमति दी गई है। इसको देखते हुए कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नि:शुल्क आवासीय कोचिंग युवा पंख कार्यक्रम के अंतर्गत दी जा रही है।