रायगढ़ : वायु सेना द्वारा आगामी जून माह में आयोजित की जाने वाली भर्ती रैली के मद्देनजर 12 अप्रैल को जिले के इच्छुक अभ्यर्थी मॉडल टेस्ट में भाग ले सकते है। मॉडल टेस्ट के लिए जिले के 9 विकास खण्डों में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इनमें विकास खण्ड सारंगढ़ के शासकीय बहु.उच्च.माध्य.विद्यालय सारंगढ़, शा.कन्या उच्च.मा.विद्यालय बरमकेला, शास.बालक उच्च.मा.विद्यालय पुसौर, शास.उच्च.मा.विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़, शास.बालक उच्च.माध्य.विद्यालय धरमजयगढ़, शास.बालक उच्च.माध्य.विद्यालय घरघोड़ा, शास.बालक उच्च.माध्य.विद्यालय तमनार, शास.बालक उच्च.माध्य.विद्यालय लैलूंगा एवं विकास खण्ड खरसिया के शास.बालक उच्च.माध्य.विद्यालय खरसिया शामिल है।
[pullquote-left] मॉडल टेस्ट में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अथवा जिला रोजगार कार्यालय एवं टोल फ्री नंबर 1800-233-1133 पर पंजीयन कराना होगा। मॉडल टेस्ट के समय 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची लेकर आना अनिवार्य है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो मॉडल टेस्ट हेतु अपना पंजीयन नहीं करा पाये हो वे 10 वीं एवं 12 वीं के अंकसूची के आधार परीक्षा में शामिल हो सकते है। [/pullquote-left]
वायु सेना भर्ती रैली के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 अगस्त 1995 से 30 नवंबर 1998 के मध्य हो तथा न्यूनतम ऊंचाई 152.5 से.मी. निर्धारित है। अभ्यर्थी 12 वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। 12 वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जिन्होंने 10 वीं में 50 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो वह भी मॉडल टेस्ट में भाग ले सकते है। 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी भी इसके लिए पात्र होंगे। मॉडल टेस्ट दो समूह में लिया जाएगा। गणित समूह के अंतर्गत गणित, भौतिकी, अंग्रेजी, तार्किक क्षमता एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। जबकि अन्य समूह के अंतर्गत अंग्रेजी, तार्किक क्षमता एवं सामान्य ज्ञान का टेस्ट लिया जाएगा। मॉडल टेस्ट निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 12 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से होगा। अभ्यर्थियों को आधा घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा।