रायगढ़, 25 मार्च 2015/ भारतीय वायु सेना द्वारा रायगढ़ में आगामी जून माह में प्रस्तावित भर्ती रैली को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा वृहद पैमाने पर इच्छुक युवाओं के पंजीयन एवं नि:शुल्क कोचिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस सिलसिले में बरमकेला विकास खण्ड के इच्छुक युवाओं का पंजीयन एक अप्रैल को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरमकेला में किया जाएगा। इसी दिन लाईवलीहुड कालेज में व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक-युवतियों की काऊंसिलिंग कर पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बगरती ने वायु सेना में भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक युवाओं तथा रायगढ़ लाईवलीहुड कालेज में रोजगार व्यवसाय का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक शिक्षित बेरोजगारों का पंजीयन किया जाएगा।