[aps] 20 मई को विद्युत विभाग का षिकायत निवारण शिविर
ग्रामीण क्षेत्रों में 250 रूपये में दिया जायेगा नया कनेक्षन [/aps] खरसिया : नगर वासियों के विद्युत बिल एवं मीटर संबंधित शिकायतों के तत्वरित समाधान के लिये विद्युत विभाग खरसिया के द्वारा दिनांक 20 मई 2015 को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें उपभोक्ताओं की बिजली बिल एवं मीटर संबंधित शिकायतों का विभाग के वरिश्ट अधिकारियों द्धारा समाधान किया जाएगा।
कार्यपालन अभियंता श्री गुंजन शर्मा के निर्देषानुसार आयोजित इस शिविर के संबंध में शहर कनिश्ठ अभियंता श्री सी.के. पाटकर ने बताया कि बीते कुछ़ दिनों से नगर के उपभोक्ताओं के द्धारा विद्युत मीटर एवं बिल संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिसके समाधान के लिये विभाग के द्धारा दिनांक 20 मई 2015 को षिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके संबंध में शिकायत एवं आवेदन, कार्यालय कनिश्ठ अभियंता, छ.ग.वि.वि.कं.मर्या. (शहर) में दिनांक 18 मई 2015 तक स्वीकार किये जायेंगे।
[aph] श्री पाटकर ने बताया कि [/aph] ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन विद्युत कनेक्षन प्रदाय करने हेतू शविर लगाये जायेंगे जिसमें उपभोक्ताओं को तीन किलो वाट तक के सिंगल फेस कनेक्षन हेतू मात्र 250 रूपये का षुल्क लेकर कनेक्षन प्रदाय किया जायेगा, नवीन कनेक्षन हेतू उपभोक्ता को केवल ग्राम सरपंच की अनापत्ति और स्वयं का एक फोटो लेाना होगा। दिनांक 21 मई को ग्राम बोतल्दा, 23 मई को ग्राम महका एवं दिनांक 25 मई को ग्राम चपले में शविर का आयोजन किया जाएगा।