कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा मेसर्स केशव स्पंज एण्ड एनर्जी प्रा.लि.ग्राम-तराईमाल में 13 फरवरी 2015 को दोपहर 2 बजे किलन दुर्घटना में श्रमिक विरेन्द्र प्रताप मौर्य की मृत्यु होने पर दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा श्री अभिजीत सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा श्रमिक विरेन्द्र प्रताप मौर्य की मृत्यु के संबंध में 8 बिन्दुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त घटना की जांच के संबंध में यदि कोई व्यक्ति अथवा संगठन जानकारी प्रस्तुत करना चाहे तो वे 18 मार्च 2015 को प्रात: 11 बजे तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
[pullquote-left]अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संभाग रायगढ़ के प्रतिवेदन अनुसार मेसर्स केशव स्पंज एण्ड एनर्जी प्रा.लि.ग्राम-तराईमाल जिला-रायगढ़ में 13 फरवरी 2015 को सुबह 2 बजे किलन नंबर-3 के अंदर एक्रीशन कटिंग का कार्य करने के दौरान किलन के आंतरिक सतह में चिपका हुआ बोल्डर टुकड़ा की चपेट में आने से किलने के अंदर कार्य कर रहे श्रमिक बिरेन्द्र प्रताप मौर्य को आंतरिक चोट लगी एवं उसकी मृत्यु हो गई।[/pullquote-left] उक्त घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ द्वारा दण्डाधिकारी जांच का आदेश देते हुए अभिजीत सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। दण्डाधिकारी जांच हेतु निम्न बिन्दु निर्धारित किए गए है। घटना कब और कैसे घटित हुई? घटना दिनांक को घटना स्थल पर कौन-कौन मजदूर कार्यरत थे एवं दुर्घटना में किन-किन मजदूरों की मृत्यु हुई तथा कौन-कौन मजदूर घायल हुए? उन परिस्थितियों के कारण जिनके फलस्वरूप घटना घटित हुई थी? उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य रायगढ़ द्वारा मेसर्स केशव स्पंज एण्ड एनर्जी प्रा.लि.तराईमाल का उत्पादन प्रारंभ होने से लेकर घटना दिनांक तक कब-कब निरीक्षण किया गया है ? क्या निरीक्षण में कोई खामियां पाई गई है, यदि हां तो क्या कार्यवाही की गई? उक्त घटना घटित होने का कारण तकनीकी या मानवीय-क्या कारण है? उक्त घटना घटित होने के लिए कौन जिम्मेदार है? भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना न हो, इस हेतु रोकथाम के उपाय / सुझाव एवं अन्य कोई बिन्दु जिन पर जांच अधिकारी अभिमत देना उचित समझें?