डभरा – बीते 9 अप्रैल को अपने रिस्तेदार को छोड़कर वापस आ रहे प्रार्थी गोपाल बरेठ नामक युवक को ग्राम सुखापाली के समीप बेवजह लाठी और राड से हमला कर घायल कर दिया। जिससे युवक को भयंकर चोटे आयी है जिसका समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डभरा में इलाज चल रहा है। वहीं घटना पर डभरा पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
[pullquote-right] इस संबंध में डभरा थाना प्रभारी उमेष मिश्रा ने बताया कि आरोपी के द्वारा जिस बेहरमी से मार पीट किया हैं उसके चोट से स्पष्ट हो रहा है और इस संबंध में आरोपी के विरूद्ध जांच प्रारंभ कर दी गई है दोषी को बख्सा नही जायेगा। [/pullquote-right] जानकरी के अनुसार न.पं. डभरा के वार्ड नं. 5 शनिमंदिर गली निवासी गोपाल बरेठ, पिता रोहित बरेठ, उम्र 30 वर्ष को बेवजह आरोपी के द्वारा डण्डे और राड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर थाना डभरा के ग्राम सुखापाली का 30 वर्षीय बट्टूलाल सतनामी नामक व्यक्ति बताया जा रहा है। बताया गया कि सायं 6.30 बजे अपने रिस्तेदार को ग्राम अमलीडीह छोड़कर प्रार्थी वापस आ रहा था तभी डभरा घोघरी मुख्य मार्ग स्थित गा्रम सुखापाली के समीप आरोपी के बच्चे सड़क पर खेल रहे थे और अचानक प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने आ गया जिसको बचाने के फेर में स्वयं ही गिर गया।
प्रार्थी गोपाल बरेठ मिस्त्री का काम करता है और बहुत ही सीधा साधा व्यक्ति है, मार पीट की घटना के खबर लगते ही नगरवासी थाना पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करने की मांग कीये। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा कार्यवाही किये जाने के आष्वासन पर नगरवासी ष्षांत हुए। वहीं आरोपी के विरूद्ध धारा 294,323 एवं 506 के तहत् अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है।
और तभी बच्चे के पिता आरोपी बट्टु लाल ने बिना देखे प्रार्थी पर डण्डे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया । और इतने से ही आरोपी का मन नहीं भरा और प्रार्थी को घसीट का सड़क पर स्थित अपने घर ले गया एवं वहा पर लोहे के राड से मारना चालु कर दिया। इस दौरान प्रार्थी गिड़गिड़ाते हुए बार बार कह रहा था कि तुम्हारे बच्चे को पहले देख लो कहीं भी चोट नही आयी है लेकिन आरोपी पर जैसे भुत सवार था जिसने थकते तक प्रहार करते रहा एवं लाठी से मोटर सायकल को भी नुकसान पहुचाया। मारना बंद करने के बाद प्रार्थी ने अपने घर वालों को फोन से घटना स्थल बुलाया और घर वाले प्रार्थी की हालत देख सीधा अस्पताल लाये। प्रार्थी के सर फट जाने से काफी खुन बह रहा था एवं सर में 8 टांका लगाया गया। वहीं पुरे षरीर में चोट ही चोट का निसान हैं लाठी से पीठ और जांघ में जो प्रहार किया है उसे देखकर हर कोई सिहर उठा। आरोपी ने जिस कदर वार किया है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरक्षक के एम एल सी फार्म पुरा भर गया और लगभग 23 चोट के निसान षरीर पर बने हुए थे।