रायगढ़ | आधारकार्ड में नाम, पता, जन्म तारीख अपडेट करना है तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट पर खुद ही सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट uidai.gov.in पर अाधार सविर्सेस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रेसीडेंट पेज पर जाकर अपडेट डाटा पर क्लिक करें। जो पेज खुले उस पर पहले कार्ड के आधार पर डाटा भरें। फिर अपडेट वाला डाटा भरें। साथ ही दस्तावेज की स्व-प्रमाणित फोटो कॉपी स्कैन कर अपलोड करें। ऐसा करते ही उस पेज पर एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानि यूआरएन नंबर जनरेट होगा। हफ्तेभर बाद इसे डाउनलोड कर लें।