[su_heading size=”18″ margin=”0″]एल्डरमेन नियुक्ति में अनुभव और जोश का समन्वय-गिरधर[/su_heading]
[aph]खरसिया : [/aph] खरसिया नगरपालिका में प्रशसान द्वारा नियुक्त किये गये 4 एल्डरमेन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीएस मरकाम ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष गिरधर गुप्ता,जिला भाजपा उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल,नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग,मुख्यनगरपालिका अधिकारी श्रीमती कृष्णा खटिक ,तहसीलदार खांडे,वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा,भाजपा महामंत्री राजेन्द्र राठौर पालू,नगर भाजपा अध्यक्ष संजय मित्तल,जनपद अध्यक्ष छेदूराम राठिया,नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश जायसवाल,हनुमान अग्रवाल ,आनंद अग्रवाल,द्वारिका राठौर पार्षदगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
2 जुलाई को नगरपालिका सभा भवन में नगरपालिका के नवनियुक्त एल्डरमेन दीनदयाल गुप्ता,विजय शर्मा, सतीश अग्रवाल एवं वारिस अली को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर छ.ग. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छ.ग. शासन ने खरसिया नगरपालिका में अनुभव और युवा शक्ति का समन्वय करते हुए 4 एल्डरमेन को नियुक्त किये है। दीनदयाल गुप्ता ,एवं विजश शर्मा जहां अनुभवी है वही सतीशअग्रवाल एवं युवा वारिस अली को जनसेवा का मौका दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक परम्परा रही है कि समाज सेवा में दखल रखने वाले एवं जिन वर्गो को प्रतिनिध्त्वि नही मिलता उन वर्गो से शासन एल्डरमेन नियुक्त करती है। खरसिया नगरपालिका में नियुक्त चारों एल्डरमेन अपनी भूमिका का निर्वहन भलीभांति करेंगे ऐसी मेरी आशा है। जिला भाजपा उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने नवनियुक्त एल्डरमेनों को अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि वें खरसिया के नागरिकों की आपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि खरसिया में क्लीन खरसिया ग्रीन खरसिया के लिए जनता ने हमें भरपूर समर्थन देकर सेवा का मौका दिया है। इसी तरह खरसिया नगर में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाये जा रहे हैं। साथ ही नगरपालिका भागीरथी नलजल योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए कृत्य संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन आनंद अग्रवाल ने किया जबकि आभारप्रदर्शन मुख्यनगरपालिका अधिकारी श्रीमती कृष्णाखटिक ने दिया। इस अवसर पर पार्षद धनसाय यादव,मीरा श्रवण श्रीवानी,तरुण अग्रवाल,राजेश घन्सु,श्रीमती कैलाश गबेल,सुधा अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,श्रीमती त्रिलोचन राठौर ,शशि राठौर,अनिता कवंर,देवप्रसाद चैहान,नगर एवीभीपी अध्यक्ष विजय शर्मा,अशोक साहू, ,जगदीश खुनिया,अनिता साव,सरस्वती सहिस,प्रमिला ठाकुर,महाविद्यालय अध्यक्ष ज्योति सिंह,प्रेम ठाकुर,लक्ष्मण गिरी,कमलेश नायडू ,नितीन अग्रवाल सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित थे।