[aps] ओडिशा से गांजा लेकर दो मारूति सुजुकी में एमपी जा रहे 6 तस्करों को डोंगरीपाली पुलिस ने 1 क्व्ंिाटल गांजा अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए का पकडऩे में सफलता पाई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई कर रही है [/aps] रायगढ़ : इस संबंध में सारंगढ़ एसडीओपी सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि बुधवार की सुबह मुखिबर ने सूचना दी कि दो वाहनों में भारी मात्रा में गांजा ओडिशा से आ रहा है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी श्री पांडेय ने डोंगरीपाली टीआई राम अवतार पटेल को दिशा निर्देश देते हुए नाकेबंदी करने के निर्देश दिए। टीआई श्री पटेल अपने मातहत कर्मचारियों को लेकर बरगढ़ चौक के पास पहुंचे।
जहां सूचना तंत्र के बताए गए वाहन नंबर एमपी 17 बी 3450 और एमपी 19 सीबी 1558 को आते देखा तो उन्हें रोकने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन सड़क में छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। जहां पुलिस ने उनका पीछा करते हुए जंगल से दबोच लिया। पकड़े गए सभी आरोपी एमपी के रहने वाले हैं। दोनों वाहनों से 50-50 किलो गांजा बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपए का जब्त हुआ। पकड़े गए तस्करों ने उक्त गांजा ओडिशा से लाना और मध्य प्रदेश ले जाना बताया।
[aph] इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा [/aph] गोपी प्रसाद उपाध्याय पिता साधुु 28 साल निवासी रीवा एमपी, संजय उपाध्याय पिता सुरेंद्र प्रसाद 18 वर्ष निवासी रीवा एमपी, विकास सिंह पिता अमरनाथ सिंह 28 साल, रीवा एमपी, रमेश साकेन पिता भइया लाल 36 रीवा एमपी, श्रीकांत उर्फ लाला चतुर्वेदी पिता रामकिशोर 34 वर्ष सतना एमपी, बृजनाथ सिंह पिता राज बहुरन 32 साल सतना एमपी को पकड़ा गया। एक मारूति में दो आरोपी बैठे हुए थे तो अन्य एक वाहन में चार आरोपी शामिल थे।
[toggle title=”4 किमी दौड़ा कर जंगल में पकड़ा” state=”open”] मुखबिर की सूचना पर डोंगरीपाली पुलिस बुधवार की सुबह 8 बजे से ही बरगढ़ चौक में तस्करों के आने का इंतजार कर रही थी। जैसे से ही करीब 8 बजे दोनों वाहनें पहुंची। पुलिस पकडऩे के लिए आतुर हो गई। जहां खाकीवर्दीधारियों को देख कर गांजा तस्कर वाहनों को मौके पर छोड़ कर जंगल की ओर भाग गए। करीब 4 किमी तस्करों का पुलिस ने पीछा किया और पकड़ लिया।[/toggle]