रायगढ़ 13 सितम्बर। लायनेस क्लब रायगढ़ सिटी द्वारा शास.के.एम.टी महाविद्यालय में दिनांक 12.9.15 को प्राचार्य डॉ. रीना मजूमदार, डॉ. सुषमा तिवारी, डॉ. उमा नेगी एवं डॉ. प्रीती सिंह की उपस्थिति में अशोक का वृक्षारोपण किया गया इससे पूर्व भी लायनेस सदस्यों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में 25 विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाऐ गये थे। ला. अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने कहा कि हमारे अन्य सामाजिक दायित्व की तरह वर्तमान में वृक्षारोपण की भी एक अहम भूमिका होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम दस वृक्ष लगाकर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु प्रयत्नशील रहना आवश्यक है ताकि पर्यावरणीय संतुलन कायम रहे। सचिव लायनेस शशि अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष लायनेस मीना अग्रवाल ने महाविद्यालय प्रबंधन को इस सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। प्राचार्य डॉ.रीना मुखर्जी ने भी क्लब को यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर लॉ प्रमिला अग्रवाल, लॉ.कुसुम अग्रवाल, लॉ. हेमा शाह, लॉ.आशा त्रिपाठी, लॉ. विपुला पांडे, लॉ. रीता पांडे, लॉ. भारती पांडे, लॉ. अनिता पांडे एवं लॉ. अलका जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।