खरसिया। घर से स्कूल जाने निकले तीन छात्र कोरबा की नहर में नहाने चले गए थे। नहर में मस्ती करते हुए तीनों बह गए। इस दौरान एक छात्र ने किसी तरह जान बचाता हुआ नहर से बाहर निकल गया, मगर दो छात्रों की बहने से मौत हो गई। कोरबा से बहने वाले दोनों छात्र अलग अलग जगहों में मिले। बताया जाता है कि एक छात्र उरगा व दूसरे का शव खरसिया के औरदा में बरामद हुआ है।
[aps] खरसिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 15 सितंबर को कोरबा निवासी तीन स्कूली छात्र घर से स्कूल जाने निकले थे। बताया जाता है कि तीनों स्कूल न जाकर पास की नहर में नहाने चले गए। [/aps] नहर में नहाने के दौरान पानी का बहाव तेज होने से तीनों छात्र बह गए। उनमें से दो छात्र बहाव में बहते चले गए, जबकि एक छात्र ने किसी तरह अपनी जान बचा ली और कोरबा में ही सुरक्षित बाहर निकल गया। बहरहाल परिजन की शिकायत पर पुलिस छात्रों की खोजबीन कर रही थी। ऐसे में खरसिया के औरदा की नहर में शनिवार सुबह छात्र चिरंजीत का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। इससे पहले भी एक छात्र का शव उरगा में 17 सितंबर को बरामद किया जा चुका है।