खरसिया। श्री मदन मोहन गौशाला खरसिया में 19 नवम्बर गुरुवार को भव्य गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष कार्तिक सुदी अष्टमी को गौ पूजा का पर्व गोपाष्टमी मनाया जाता है। इस वर्ष भी गोपाष्टमी पर्व एवं मेला के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। गौशाला की साफ सफाई कर रंग रोगन किया जाकर गौशाला को सजाया संवारा गया है। इस वर्ष गौशाला चारदीवारी से लगकर गार्डन बनाया जा रहा है जिसमें गोवर्धन पर्वत कृष्ण एवं गायों की मूर्तियां भी स्थापित कर पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
प्रतिवर्ष गौ पूजन पर्व हमालपारा खरसिया स्थित श्री मदन मोहन गौशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर गोपाष्टमी मेला भी भरता है। जिसका बडी संख्या में लोग आनंद उठाते हैं। विदित हो कि नवम्बर 2013 से नगर के युवाओं की टीम ने गौ सेवा की बागडोर सम्भाली है तब से गौशाला नित नई उंचाईयां स्पर्श कर रहा है। इस वर्ष 19 नवम्बर गुरुवार को गौ पूजन पर्व एवं भव्य गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 1 सप्ताह पूर्व से ही युवाओं की टीम गौशाला के प्रांगण ,गौठान की साफ सफाई एवं रंगरोगन कर गौशाला को सजाने संवारने में लगी हुई है। इस वर्ष गौ माता की गौ सेवा सुचारु रुप से संचालित की गई जिसके कारण उच्च कोटि का दाना, हरित घास, चिकित्सकीय देखरेख से गौ की मृत्युदर निम्नतम रही और दूध का उत्पादन ,वितरण विगत वर्षो से अधिक और संतोषजनक रहा। राज्य शासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वध के लिए ले जाये जा रहे जब्त किये गये गौ धन के लिए गौशाला में उचित व्यवस्था की गई है। इस वर्ष गोपाष्टमी में विशाल मेले का आयोजन प्रति वर्ष की भाति किया जा रहा है। मेले में झूले,चाट के ठेले,गुब्बारे,होटल लगाये जायेंगे,आने वाले आंवला नवमी के लिए अंावला की खरीदी मेले में पहुंचने वाले लोग कर सकेंगे। कार्यकारिणी समिति ने समस्त नगर एवं ग्रामवासियों से अपील की है कि गोपाष्टमी मेला में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित गौ दर्शन गौ पूजा एवं मेला का आनंद उठाने की अपील की है।