[aph] रायगढ़ [/aph] जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से जोडऩे के बाद यहां कई नई सुविधाओं को शुरू किया जाना है। इसी के तहत अब यहां पर एमआरडी(मेडिकल रिकार्डिंग डिपार्टमेंट) के निर्माण की तैयारी की जा रही है। इसका इस्तेमाल अस्पताल में होनेवाली सारी गतिविधियों को ऑनलाइन करने के तहत किया जाएगा।
[aph] इस डाटा सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के अधीक्षक वाईके शिंदे ने बताया कि [/aph] यहां पर मरीजों के आने जाने से लेकर उनके ईलाज से जुड़ी सारी गतिविधियों का कंप्यूटराईज्ड रिकार्ड रखा जाएगा। इसके अलावा यहां पर पहले चरण में दवाइयों के स्टोर और कर्मचारियों की उपस्थिति की रिकार्ड दर्ज करने की सुविधा शुरू की जाएगी।ओपीडी, आईपीडी के मरीजों की जानकारी भी यहां से प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आनेवाले समय में स्वास्थ्य विभाग के तहत जिले में चल रही सारी गतिविधियों का डाटा यहां सुरक्षित रखा जाएगा।
[toggle title=”क्या है एमआरडी सिस्टम ” state=”open”]एमआरडी सिस्टम का इस्तेमाल ज्यादातर मेडिकल कॉलेज में किया जाता है। एक जगह रिकार्ड उपलब्ध होने के कारण किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। बताया जाता है कि एमआईसी की टीम द्वारा इस एमआरडी के निर्माण कराने की बात गई थी। इसके आधार पर यहां निर्माण की व्यवस्था की जा रही है।[/toggle]