रायगढ़: 26 जनवरी 2015/ रायगढ़ जिले में गणतंत्र दिवस पर्व अपार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यसभा सांसद श्री नंदकुमार साय ने ध्वजारोहण किया और संयुक्त परेड की सलामी ली। श्री साय ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और शांति के प्रतीक कबूतर उडाए। समारोह में विकास एवं प्रगति के प्रतीक गणतंत्र दिवस अमर रहे, संदेश लिखे गुब्बारे भी उड़ाए गए।
राज्यसभा सांसद श्री साय ने समारोह में कलेक्टर श्री मुकेश बंसल एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोसिमा के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड में विशेष सशत्र बल छठवी बटालियन उर्दना, रक्षित पुलिस केन्द्र रायगढ़, होम गार्ड रायगढ़, महिला पुलिस बल रायगढ़ एवं एनसीसी सीनीयर डिवीजन शास.किरोडीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, एनसीसी जूनिय्ार डिवीजन नगर पालिक निगम विद्यालय रायगढ़ एवं शासकीय नटवर बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, शासकीय नवीन कन्या शाला रायगढ़, कार्मेल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, संत माईकेल हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ की स्काउट गाईड की संयुक्त प्लाटून सहित कुल 10 प्लाटूनों ने भाग लिया। जिसका नेतृत्व परेड कमांडर आर.आई.श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा ने किया। परेड का सेकेण्ड इन कमांड एसआई श्री दीपक पासवान ने किया। परेड के जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और सम्प्रभुता, अखंडता के प्रतीक राष्ट्रपति जी की जय का उदघोष किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ने प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया तथा इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री दयाराम ठेठवार एवं पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री साय ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारीयों, जवानों, विभिन्न विभागों के अधिकारीयों, कर्मचारियों, समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों, खेल व कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस समारोह में शहर के स्कूली बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का बेजोड संचालन प्रो.अम्बिका वर्मा एवं राजेश डेनियल ने किया।
स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के उपलब्धियों के प्रदर्शन हेतु जिला पंचायत, वन, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, उद्यानिकी, नगर निगम, खाद्य, मत्स्य, जल संसाधन, पर्यावरण, संरक्षण मंडल, मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामोद्योग रेशम, पशुधन, श्रम, समाज कल्याण, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम, समाज कल्याण विभाग की झांकी को द्वितीय तथा जिला पंचायत की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कन्या आश्रम गोढी कोे प्रथम पुरस्कार
समारोह में शैक्षणिक संस्था कार्मेल कान्वेंट कन्या शाला, शासकीय नवीन कन्या शाला, डीपीएस, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, शासकीय कन्या आश्रम गोढी, इंडियन स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा देश-भक्ति पर आधारित सामूहिक गीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें शासकीय कन्या आश्रम गोढी को प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय तथा डीपीएस
रायगढ़ को तृतीय स्थान मिला।
श्रेष्ठ परेड का सम्मान छठवीं वाहिनी और महिला पुलिस बल को: गणतंत्र दिवस समारोह में श्रेष्ठ परेड के लिए विशेष सशत्र बल छठवीं वाहिनी तथा जिला महिला पुलिस बल रायगढ़ को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला, जबकि शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला। जूनियर प्लाटून में शासकीय नवीन कन्या एवं कार्मेल कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्राओं की प्लाटून को संयुक्त रूप से प्रथम, नगर पालिक निगम रायगढ़ एवं संत माईकल स्कूल की प्लाटून को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा शासकीय नटवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्लाटून को तीसरा स्थान मिला।
रंगोली प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल को प्रथम पुरष्कार
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के स्कूलों सहित अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। देश भक्ति पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल को प्रथम, आदर्श बाल विद्या मंदिर को द्वितीय तथा संस्कार पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरूस्कार मिला।
कार्यक्रम में विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल, महापौर मधु किन्नर, पूर्व महापौर महेन्द्र चौहथा राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शीला तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार शुक्ला एवं अन्य न्यायाधीश गण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावडे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, नागरिकगण व बडी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।