खरसिया। नगरवासियों को आने वाले ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या से जूझना न पडे इस लिये आज नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग चोढा स्थित इंटकवेल पहुंच कर जल आवर्धन योजना की तैयारियां का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ नपा उपाध्यक्ष कैलाष जायसवाल, पार्शद शशिभूषण राठौर, पीएचई के ईई श्री करसोलिया एवं अन्य पीएचई के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान श्री गर्ग ने पीएचई अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रीष्म ऋतु के पूर्व नगरवासियों को हर हाल में जल आवर्धन योजना का लाभ मिले इस हेतु अपनी व्यवस्थाओं को सुधार कर नगर में पेयजल सप्लाई का काम को पूर्ण करें।
विदित हो कि छत्तीसगढ शाषन की महत्वकांक्षी योजना जल आवर्धन योजना के तहत नगरवासियों के पेयजल समस्या के समाधान हेतु छत्तीसगढ शाषन के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग ने नगर में 8 करोड रूपये की जल आवर्धन योजना प्रारंभ की थी जिसके तहत पूरे नगरवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना न पडे। किंतु ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की लचरपूर्ण कार्यप्रणाली के चलते आज 7 साल बीत जाने के बाद भी नगरवासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने नगरवासियों को ग्रीष्म ऋतु के पूर्व इस पेयजल समस्या से निपटने के लिये इस योजना को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन से ही इस ओर अपना काम करना प्रारंभ कर दिया था। जिसके तहत श्री गर्ग ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की एक बैठक नगर पालिका कार्यालय में लेकर उन्हें शीघ्र इस योजना का शुभारम्भ करने को कहा गया था तब अधिकारियों ने जल्द इस योजना को प्रारंभ करने का आश्वाशन दिया था। इसी तारतम्य में आज नपा अध्यक्ष श्री गर्ग अपने साथ उपाध्यक्ष कैलाश जायसवाल, पार्षद शशिभूषण राठौर को साथ लेकर चोढा स्थित इंटकवेल का औचक निरीक्षण करने पहुंच ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ईई इस योजना की पूरी जानकारी लेते हुए नगरवासियों को शीघ्र इस योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। श्री गर्ग इंटकवेल का निरीक्षण करने उपरांत मशीनों को चालू करवाकर टेस्टिंग भी कराने के बाद शहर में स्थित पानी टंकियों का निरीक्षण किया। जहां कुछ कमियाॅं मिलने पर उसे शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया। जिस पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा जो कमियाॅं है उन्हें शीघ्र पूर्ण करने का आश्वाशन श्री गर्ग को दिया। इस निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष श्री गर्ग के साथ, उपाध्यक्ष कैलाश जायसवाल, पार्षद शशिभूषण राठौर, प्रेमसिंह ठाकुर, कमलेश नायडू, नवल किशोर कनेर, भवानी यादव, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ईई श्री करसोलिया, श्री देवांगन, नगर पालिका के स्टाफगण शामिल रहे।