[aph] रायगढ़ : [/aph] लोकसभा सांसद एवं इस्पात, खनन एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अनुशंसा पर कलेक्टर रायगढ़ द्वारा संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भुईयापानी के तालाब में पचरी निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने निर्माण कार्य का दायित्व जनपद पंचायत लैलूंगा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपते हुए गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।