[su_heading size=”25″ margin=”10″]जन. पं. डभरा में नाली खुदवाकर खुला छोड़ा[/su_heading]
[aph] डभराः [/aph] जनपद पंचायत कार्यालय डभरा के अधिकारी कर्मचारी एवं कार्यालय आने वाले क्षेत्रीय नागरिकगणों को जनपद परिषर में खासा मुस्किलों का सामना करना पड़ रहा है जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाया जा रहा नाली को अधुरा कर छोड़ दिया गया है और अन्य लोगों के लिए परेषानी का सबब बना हुआ है।
[su_frame align=”right”][/su_frame][su_highlight]खाया पीया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारा आना[/su_highlight] यह मुहावरा वर्तमान में जनपद में देखने को मिल रहा है, जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बड़ी-बड़ी मषीनों से नाली बनाने के लिए खुदाई कर अधुरा छोड़ दिया है इससे अच्छा तो पहले ही सही था ।जहां पहले लोगों केा आराम से आने-जाने को मिलता था एवं वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था था अब वो भी नहीं बन रहा है। विदित हो कि डभरा जनपद पंचायत के बाजू में ही तहसील कार्यालय भवन स्थित है और तहसील एवं जनपद कार्यालयों के पानी निकासी के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बगैर किसी योजना के नाली निर्माण का काम करवाया जा रहा था जिसके लिए जनपद परिषर से होते हुए पीछे की ओर जेसीबी मषीन से खुदवाकर ढलाई का काम भी प्रारंभ था। इसी दौरान जेसीबी मषीन के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए नगर पंचायत के पानी सप्लाई के मुख्य पाईप केा पूरी तरह से तोड़ दिया जिससे नगरवासी चार-पांच दिनांे से पानी के लिए परेषान हुए। जिसकी वजह से महिलाओं ने आनदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खामियों की वजह से नाली का निर्माण वहां नहीं होना है। लेकिन अब परेषानी का कारण यह है कि निर्माणाधीन नाली को ठेकेदार के द्वारा खुला छोड़कर चला गया है एवं खुदाई के समय निकाली गई मिट्टी को अगल-बगल में ही जहां पाये वहां छोड़ दिया गया है।
[aph] ज.पं. कार्यालय में हमेषा भीड़ : [/aph] विदित हो कि जनपद पंचायत के अंदर 85 ग्राम पंचायतों का कार्यभार है जिसकी वजह से हमेषा हजारों लोगो का आना जाना रहता है साथ ही लोगों के वाहनों के रखने का स्थान नही होने से व्यवस्था चरमरा गयी है साथ ही जनपद कार्यालय के कर्मचारियों का आवास पीछे कि ओर है जिनको सबसे ज्यादा मुस्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]इस संबंध मं पीडब्ल्यूडी विभाग के उप अभियंता श्री दिनेष डनसेना से पूछने पर बताया कि राजस्व विभाग के द्वारा बनवाने के लिए कहा गया था और उनके द्वारा जैसा निर्देष होगा उसी के अनुरूप नाली के संबंध में कार्य किया जायेगा।[/box]