[aps] धरमजयगढ़ के रैरमा चौकी स्थित गनपतपुर मेंं बस के खलासी की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। गर्मी से राहत पाने के लिए खलासी बस के उपर सोने गया था। इस बीच उसका शरीर बिजली करंट से छू गया। रैरूमा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। [/aps] रायगढ़ से पत्थलगांव के बीच चलने वाली जोशी बस के खलासी की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह जोशी बसा अपना सफर पूरा कर गनपतपुर में आकर खड़ी होती है। जहां उसके ड्राइवर व खलासी आराम करते हैं। वहां अन्य बस के कर्मचारियों का भी रात्री विश्राम होता है। गर्मी से राहत पाने के लिए जोशी बस का खलासी २६ वर्षीय राजू राठिया पिता जीवनराम राठिया, अवतार बस के खलासी के साथ उसके बस में सोने चला गया। जहां दोनों सिढ़ी से बस के उपर चढे। ़ इस बीच रसजू का शरीर बस के उपर मौजूद बिजली के हाई टेंशन तार से छू गया। जिससे जोर के झटके के साथ खलासी राजू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इससे वहां मौजूद अस कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उसेे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। पर उसकी मौत हो चुकी थी। सहयोगियों के बयान पर रैरूमा चौकी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।