बुफे खाने में आनंद नहीं जो पंगत में आता था जैसे
पहले जगह रोकना
पत्तल दोनों का सिलेक्शन
फिर पत्तल धोना
पत्तल पे ग्लास रखकर उड़ने से रोकना
नमक रखने वाले को जगह बताना यहां रख
दाल सब्जी देने वाले को गाइड करना हिला के दे या तरी तरी देना
उँगलियों के इशारे से 2 गुलाब जामुन लेना
पूरी छाँट छाँट के पोची पोची लेना
पीछे वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया अपने इधर और क्या बाकी है।
जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना
और सबसे महत्वपूर्ण खाने के बाद नमक से हाथ ऐसे रगड़ना जैसे रोज घर पर यही करते है।
😄😄😄😄
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- World Shortest joke ever
- यहाँ कोई enjoy करने वाली चीज़ है क्या??
- मैं तो विपक्ष में बैठूंगी
- तीन लड़को ने एक साथ एक लड़की को Propose किया
- आधुनिक विद्यार्थी के पाँच लक्षण