बुफे खाने में आनंद नहीं जो पंगत में आता था जैसे
पहले जगह रोकना
पत्तल दोनों का सिलेक्शन
फिर पत्तल धोना
पत्तल पे ग्लास रखकर उड़ने से रोकना
नमक रखने वाले को जगह बताना यहां रख
दाल सब्जी देने वाले को गाइड करना हिला के दे या तरी तरी देना
उँगलियों के इशारे से 2 गुलाब जामुन लेना
पूरी छाँट छाँट के पोची पोची लेना
पीछे वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया अपने इधर और क्या बाकी है।
जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना
और सबसे महत्वपूर्ण खाने के बाद नमक से हाथ ऐसे रगड़ना जैसे रोज घर पर यही करते है।
😄😄😄😄
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- नमक कम लगे तो और मिला लेना
- बीना दांत का दवाखाना
- Wife : I have a good news and a bad news
- ये पुरस्कार लौटाने वाले तमाम log उस समय कहाँ मर गए थे जब
- तूम पागल हो क्या या… मैं शादी शुदा हूँ