Wednesday, May 14, 2025
MyCityMyChoice
  • Home
  • Puzzles
  • Hindi Puzzles
  • Funny Jokes
  • Whatsapp Game
  • Recipe
No Result
View All Result
MyCityMyChoice
  • Home
  • Puzzles
  • Hindi Puzzles
  • Funny Jokes
  • Whatsapp Game
  • Recipe
No Result
View All Result
MyCityMyChoice
No Result
View All Result
Home News

भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम को मिला राष्ट्रीय सम्मान

585
SHARES
3.2k
VIEWS
Share with familyShare with friends

केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री श्री कुशवाहा ने सराहा

कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं तथा स्कूली बच्चों के कैरियरBhavishy drishthi yuva shrishthi गाईडेंस के लिए बीते 4 माह से संचालित भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम को न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है बल्कि इस कार्यक्रम को अपने तरह का एक अभिनव कार्यक्रम मानते हुए कलेक्टर श्री मुकेश बंसल एवं नोडल अधिकारी सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह को विवेकानंद राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान रोहतक हरियाणा की सामाजिक संस्था राजकुमारी एण्ड रामगोविन्द मेमोरियल सोसायटी एवं जनचेतना मंच द्वारा दिया गया है। हरियाणा के रोहतक में बीते 18 फरवरी को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की और कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह को शाल एवं सम्मान पट्टिका प्रदान करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कलेक्टर श्री मुकेश बंसल को भी बधाई और शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।

केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान रायगढ़ जिला प्रशासन के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन देने का यह उल्लेखनीय प्रयास है। उन्होंने इस कार्यक्रम के रूपरेखा एवं उद्देश्य के बारे में सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह से विस्तार से जानकारी लेते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए जाने की मंशा जताई। श्री कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के शिक्षा के दौरान ही कैरियर मार्गदर्शन दिया जाना समय की मांग है ताकि बच्चे अपनी रूचि के अनुसार विषय और क्षेत्र का चुनाव कर अधिकतम योगदान देश के विकास में दे सके। यहां यह उल्लेखनीय है कि सामाजिक संस्था राजकुमारी एण्ड रामगोविन्द मेमोरियलBhavishy drishthi yuva shrishthi सोसायटी एवं जनचेतना मंच रोहतक हरियाणा द्वारा प्रतिवर्ष देश में समाज सेवा, सर्वश्रेष्ठ प्रशासन, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है। रायगढ़ जिले को इस संस्था द्वारा श्रेष्ठ प्रशासनिक पहल के अंतर्गत भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम को मान्य करते हुए कलेक्टर श्री मुकेश बंसल एवं सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए नामांकन भी नहीं किया गया था। बीते 9 फरवरी को भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों, विज्ञान शिक्षकों एवं पालकों के मार्गदर्शन के लिए आए आईआईटी कोचिंग संस्थान सुपर-30 के आनंद कुमार ने इस कार्यक्रम को अपने तरह का एक अभिनव कार्यक्रम मानते हुए जिला प्रशासन रायगढ़ के लिए अपनी ओर से नामिनेशन दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि देश के कई शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थानों ने इसके लिए अपना नामिनेशन दाखिल किया था। जिसमें रायगढ़ जिला प्रशासन के भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम को जूरी ने सर्वश्रेष्ठ मानते हुए इसके लिए स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय अवार्ड दिए जाने की अनुशंसा की थी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद विद्वतजनों एवं प्राध्यापकों एवं अन्य लोगों ने भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम को सराहा और सम्मान के दौरान खड़े होकर तालियां बजाकर इसकी सराहना की। केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम पर सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह से काफी विस्तार से चर्चा की और निकट भविष्य में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायगढ़ आने की भी इच्छा जताई।

[pullquote-left]ज्ञातव्य है कि भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देना है। सात चरणों में संचालित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को उनके पसंद के विषय एवं क्षेत्र का चुनाव करने के साथ ही उसमें सफलता हासिल करने का गुर बताया जाता है। प्रथम चरण के अंतर्गत कलेक्टर श्री मुकेश बंसल एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्कूली बच्चों से सप्ताह में एक दिन सृजन सभाकक्ष में रूबरू होते है और उनको कैरियर के बारे में मार्गदर्शन देते है। दूसरे चरण के तहत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्कूलों में सप्ताह में एक दिन किसी एक विषय के एक अध्याय का अध्यापन कराया जाता है। तीसरे चरण में देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के काऊंसलर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के युवाओं को मार्गदर्शन देने के साथ ही उनके जिज्ञासाओं का समाधान करते है। तीनों चरण के तहत अब तक जिले के हजारों विद्यार्थियों एवं युवाओं को इससे लाभान्वित किया जा चुका है।[/pullquote-left] बीते दिनों दिल्ली के आईएस निर्माण कोचिंग संस्थान के संस्थापक एवं विख्यात काऊंसलर श्री कमल देव एवं सहयोगी प्रवीण झॉ द्वारा सृजन सभाकक्ष में 700 युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा के बारे में कैरियर मार्गदर्शन दिया गया था। इस कार्यक्रम के चतुर्थ चरण के अंतर्गत जिले के युवा अधिकारियों द्वारा स्कूलों में बच्चों के पाठ्यक्रम का रिवीजन कराने तथा उनके शंकाओं तथा प्रश्नों का समाधान के लिए नियमित रूप से कक्षा ली गई। पंचम चरण के अंतर्गत आईआर्ईटी सुपर-30 के आनंद कुमार की कार्यशाला का आयोजन बीते 9 फरवरी को किया गया। जिसके माध्यम से जिले के 5 हजार विद्यार्थियों को आईआईटी जेईई के लिए मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम के अगले चरण में ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जाएगा। साथ ही अब तक के कार्यक्रमों की सीडी तैयार कर स्कूलों को भेजी जाएगी ताकि बच्चे इसको देखकर लाभान्वित हो सके।

Tags: bansalcollectormukeshraigarh
SendShareScanShare234Tweet146

Puzzle of The Day!!

Challenge Yourself With a New Puzzle Everyday.

Guess The Places in Trivandrum
Emoji Puzzles

Guess The Places in Trivandrum

A woman in UK was brutally murdered at noon on Christmas. There were 5 suspects. They were all questioned about their whereabouts of that that day. These were their statements: Suspect #1 : I was with my wife that day. She gave birth to our son so I was at the hospital with her. Suspect #2 : I don't remember exactly what I was doing but I am sure I wasn't killing nobody. Suspect #3 : I was shopping at the mall for late Christmas presents. Suspect #4 : I don't have to answer this. Suspect #5 : I was walking my dog around the park. Same as every other day at noon. Who killed the woman on Christmas?
Tricky Puzzles

Who killed the woman on Christmas?

Guess the cars Names.. Challenge 4 u
Emoji Puzzles

Guess the cars Names.. Challenge 4 u

Can you guess ladies names👍 1. 💰🔑🙅 2. 💃🍺 3. 🎺🙅 4. Ⓜ👋☕🐾 6. 🐝 l😘 7. 🏇🐜 8. 🐀🏊 da 9. 🐅 fa 10. 🔑🙅🙅 11. 🙅🔑 ya 12. ✋🔑 yaa 13🙅🐠 a 14👋ya 15🐰☕🚶 16.🐎 fa 17.🚗 Ⓜ 18.A↖ 📞 19.💃💍 20.👜🔨🔩🔧
Emoji Puzzles

Can you guess ladies names?

Load More

© 2023 MyCityMyChoice.com - Puzzles and riddles with answer.

No Result
View All Result
  • Home
  • Puzzles
  • Hindi Puzzles
  • Funny Jokes
  • Whatsapp Game
  • Recipe

© 2023 MyCityMyChoice.com - Puzzles and riddles with answer.