एक गाइनेकोलाजिस्ट के चेम्बर के बाहर संता रोज
शाम को आता था और वहां बैठी महिलाओं को घूर
घूर के देखता था और फिर १-२ घंटे बाद वापस चला
जाता था।
एक महिला मरीज़ ने डाक्टर को शिकायत की।
डाक्टर ने उस संता को बुलाया और पूछा कि ऐसी
हरकतें क्यों करते हो ?
संता बोला….आपने ही तो बाहर बोर्ड पर लिखवा
रखा है….
महिलाओं को देखने का समय शाम ६ से ८ तक।
डाक्टर बेहोश ।
😇
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- Gutka kha riya hun
- नवजोत सिंह सिद्दू का पुत्र स्कूल में….
- और बनाओ आधार कार्ड
- पैसा जोड़ रहा हूँ
- बढती प्याज की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मो के डायलाग इस प्रकार के होंगे
- तूम पागल हो क्या या… मैं शादी शुदा हूँ
- एक फंक्शन चल रहा था….
- Lady: मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं
- पत्नि सो रही थी और उनके पैरो के पास
- अमेरिका से एक दोस्त का फोन आया..बोला, मंकी बाथ क्या होता है