👉🏽रायगढ़ / खरसिया – तमनार ब्लाक के शहीद वीर नारायण पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी में मातृ – शक्ति सम्मलेन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कृष्णा रविन्द्र पटेल ने सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर की । तत्पश्चात अथितियों का स्वागत किया गया तथा गांव के समस्त सम्मानित बुजुर्गो को पुष्प माला एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मातृ शक्ति के बारे में बताया गया । महिला देश, समाज व राष्ट्र का संवर्द्धन करती है. महिला अबला नहीं सबला है। वह निर्मात्री है, धात्री है और संहारकर्ता भी है।
🔺 मातृशक्ति अपनी क्षमता पहचाने 🔺
👉🏽सनातन संस्कृति में मां का बहुत महत्व है। मातृशक्ति अपनी क्षमता को पहचाने तथा अपने में आत्म-विश्वास पैदा करे। हम संकल्प लें कि किसी भी बहन पर अन्याय अत्याचार होने न दें।
🔺 महिला नहीं है मनोरंजन का साधन🔺
👉🏽भारत में महिला मनोरंजन का साधन नहीं है। वह जगदम्बा है, जगत-जननी है और लक्ष्मी है। पाश्चात्य देशों में अनेक बच्चों को माता-पिता दोनों के नामों का भी पता नहीं होता जबकि भारत के हर बच्चे को मां तथा परिवार का सुख मिलता है। महिला देश, समाज एवं राष्ट्रों का संवर्धन करती है, इसलिए उसे संवर्धिनी कहा गया है।
🔺 मातृशक्ति का सम्मान🔺
👉🏽 इस अवसर पर माता बहिनों का सम्मान भी सम्मेलन में किया गया।
अतिथियों द्वारा स्कूल में उच्च अंको से पास बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हजारों महिलाएं की उपस्थिति थी । कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्णा रविन्द्र पटेल ने कहा की – महिलाओ को विकास में पुरुषों से कन्धा से कन्धा मिलाकर चलने की बात कही गई । उन्होंने कहा की अब वो समय चला गया जब महिलायें सिर्फ घर के चारदीवारी तक थी, अब महिलाये पुरुष के बराबर समाज में अपना योगदान दे रही है । हम सब मिलकर एक साथ समूह या संगठन के रूप में काम कर के विकास और उन्नति में अपना बराबर योगदान दे । हम सब प्रण ले की अपनी बेटियो को अच्छा से अच्छा शिक्षा दे और बेटो के बराबर सम्मान दे । आज बेटी पढ़ेगी तो घर,गांव,समाज,तथा देश का विकास और तेज गति से होगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती विद्यावती सिदार दवारा भी बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के बात पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम को रविन्द्र पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी खरसिया, शिव शर्मा घरघोडा, बिहारी पटेल ब्लाक अध्य्क्ष तमनार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा रविन्द्र पटेल (ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष), कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यावती कुंजबिहारी सिदार (जनपद सदस्य तमनार), कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र सिदार (जिला पंचायत सदस्य), अशोक अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकुंद मुरारी पटनायक, माणिक चंद्र पटनायक, कैलाश गुप्ता, चंद्रभान सिंह दाऊ, खिरोद सिंह नायक, गुलापी सिदार, कृष्णाप्यारी गुप्ता, मिलाप सिंह सिदार, मुकेश पड़िहारी, द्रुपद बहिदार, लक्ष्मण निषाद, जातिराम यादव, पत्रकार हेमेन्द्र डनसेना सहित आसपास के हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे ।