खरसिया। खरसिया विकासखंड के ग्राम नहरपाली, सलिहाभांठा, सिंधनपुर, रक्सापाली भूपदेवपुर, कुर्रूभांठा, लोढाझर एवं तिलाईपाली के कृषक जिनकी भूमि मोनेट इस्पात एंड इनर्जी लिमिटेड के अधीन चली गई थी जिसके मुआवजा स्वरूप उद्योग संयंत्र द्वारा कृषक परिवारो के एक एक सदस्य को संयंत्र में रोजगार दिया गया था जिसमें से विगत कुछ दिन पूर्व वेतनवृद्धि को लेकर मोनेट प्रबंधन को लिखित ज्ञापन देकर वेतन विसंगती दूर करने एवं लैण्ड लुजर मोनेट कर्मचारियों के वेतनवृद्धि का निवेदन किया गया था। जिस पर उद्योग प्रबंधन द्वारा लैण्ड लुजरो की मांग नहीं मानने से मोनेट इस्पात के प्रभावित गांवो के लैण्ड लूजर शांति पूर्वक धरना पर बैठ गये। जिसे आज जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीचंद रावलानी ने उद्योग प्रबंधन एवं लैण्ड लूजरो के बीच मध्यस्ता कर आंदोलन को समाप्त करवाया।
विदित हो कि विगत कई दिनो से मोनेट इस्पात एंड इनर्जी लिमिटेड के समस्त आश्रित ग्राम के लैण्ड लूजर अपने 10 सूत्रीय मांगो जिनमें समस्त लैण्डलूजर कर्मचारियों के वेतनवृद्धि, निलंबित किये गये कर्मचारियों को तुरंत काम में रखा जावे, लैण्डलूजर कर्मचारियों के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा अध्ययन दिया जावे, हर वर्ष कर्मचारियों का वेतनवृद्धि निश्चित करके एग्रीमेंट एवं बोनस दिया जावे। समस्त दस रत्न गांवो में मूलभूत सुविधा की व्यवस्था की जावे, जिन किसानों के जमीन मोनेट कंपनी में गया है उस परिवार को नौकरी एवं काम दिया जावे, कर्मचारी के निधन होने पर उसकी पत्नि को पेंशन एवं उत्तराधिकारी को नौकरी, निर्धन कन्या को कंपनी के द्वारा विवाह हेतु 11000 रूपये का प्रोत्साहन दिया जाता था उसे पुनः दिया जावे आदि मांगो को लेकर विगत कई दिनो से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्षन कर रहे थे। जिस पर मोनेट प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था आज दोपहर में जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीचंद रावलानी धरना स्थल पहुंच मोनेट प्रबंधन के अधिकारियों से ग्रामीणो की उक्त मांग को लेकर चर्चा किया गया जिस पर उद्योग प्रबंधन की ओर से एचआर प्रमुख श्री बधेल ने श्रम नियमो का पालन करते हुए उनके मांगो को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर लैण्ड लूजरो का धरना प्रदर्षन समाप्त हुआ। इस दौरान आंदोलनरत लैण्ड लुजरो के अलावा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गिरधारी गबेल , चपले मंडल अध्यक्ष सेतराम पटेल, पूर्व महामंत्री षोभा नायक, टिकेश डनसेना, गोलू झरिया, कमलेश नायडू, गंगाराम राठिया, पूर्व जनपद सदस्य आषाराम मांझी, सहित सैकडो ग्रामवासीयों की उपस्थित में उद्योग प्रबंधन के आश्वासन परधरना समाप्त हुआ।