खरसिया। रायगढ़ जिला इन दिनों पुलिस की कार्यप्रणाली की वजह से चर्चा में बना हुआ है। यहां लगातार पुलिस के द्वारा आम जनता के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने की शिकायतें आम है। पुलिस के द्वारा गंभीर अपराधों में भी अपराध पंजीबद्व न कर प्रार्थी को चलता किये जाने का एक मामला खरसिया चैकी में प्रकाा में आया है जहां पुलिसकर्मियों के द्वारा युवक से आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया अब पीडि़त युवक आवेदन की पावती लेकर न्याय की तलाश में भटक रहा है। पुलिस की गंभीरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि प्रभारी चैकी प्रभारी को घटना के चौबीस घण्टे के बाद तक घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
प्राप्त सूचना के अनुसार खरसिया निवासी कमलेा शर्मा पिता रमेंश शर्मा ने चौकी में आवेदन दिया कि उसके मकान में 27 नवंबर की रात लगभग 8 बजे दो युवक अभिशेख अग्रवाल तथा अंकुर अग्रवाल जबरन घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुये थप्पड़ मारे तथा घर में रखी एलईड़ी टी.वी. को जबरदस्ती लेकर चले गये। उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी के द्वारा चौकी खरसिया में लिखित में सूचना देकर कार्यवाही की मांग की गयी परंतु आज तक न तो काई कार्यवाही की गयी न ही पुलिस के द्वारा एफआईआर ही दर्ज की गयी है। इस संबंध में चौकी के प्रभारी बीएस ड़हरिया से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया बया कि मुझे मामले की जानकारी नही है, आवेदन देखने के बाद ही कुछ़ कह पाउंगा।