बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में 35 रिग-मशीनें तैनात
रायपुर, 05 फरवरी 2015
राज्य सरकार ने गर्मी के मौसम की आहट को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अधिकारियों को सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार हैंडपंपों के सुधार तथा नल-जल योजनाओं को ठीक-ठाक रखने के लिए हर प्रकार की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को पीने के लिए साफ पानी लगातार मिलता रहे। अधिकारियों को पानी टंकियों की सफाई और जलशुद्धिकरण की भी अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके लिए सभी कलेक्टरों को जिलों में नगरीय निकायों और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने और पेयजल प्रबंधन की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।
विभाग के सचिव श्री गणेश शंकर मिश्रा ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में बताया कि राज्य के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में आठ हजार 038 बसाहटों में शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए नलकूप खनन और हैंडपम्प स्थापना विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अगले दो माह तक यानी 31 मार्च तक चलेगा। इन बसाहटों में वर्तमान में विभागीय पेयजल व्यवस्था आंशिक रूप से उपलब्ध है। अर्थात उनमें हैंडपम्प तो हैं, लेकिन उनकी संख्या कुछ कम है। इनमें से 50 प्रतिशत बस्तर राजस्व संभाग के विभिन्न जिलों में है, जहां नलकूप खनन के लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ 35 रिग-मशीनें तैनात की गयी हैं। बस्तर संभाग के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब इतनी बड़ी संख्या में रिग-मशीनें वहां भेजी गयी हैं। इन मशीनों को निरंतर और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पेट्रोल पंपों में जिला कलेक्टरों के माध्यमों से दस लाख लीटर डीजल और पेट्रोल अग्रिम तौर पर आरक्षित किया जा चुका है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री मिश्रा ने बताया कि बस्तर संभाग की इन ग्रामीण बसाहटों में नलकूप खनन और हैंडपंप स्थापना के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अधीक्षण अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) स्तर के अधिकारी का मुख्यालय आगामी आदेश तक बस्तर (जगदलपुर) में निर्धारित किया गया है और उनके साथ अभियान के सतत पर्यवेक्षण के लिए विभाग के तीन कार्यपालन अभियंताओं को भी वहां तैनात किया गया है। ये अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि खनन कार्य पूर्ण होते हुए नलकूप में हैंडपंप लगवाकर प्लेटफार्म भी तैयार कर दिया जाए। इसके लिए प्रत्येक रिग-मशीन के साथ एक पिकअप वाहन भी कलेक्टर दर पर किराए पर लिया गया है, जिसमें हैंडपंप, राइजर पाइंप, गिट्टी, रेत, सीमेंट आदि आवश्यक सामग्री पहुंचायी जाएगी।