रायपुर, 05 फरवरी 2015
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में विधानसभा के आम चुनाव के लिए सात फरवरी को होने वाले मतदान को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने वहां स्थित अपने सभी कार्यालयों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय की अधिसूचना यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार दिल्ली विधानसभा के जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सात फरवरी को मतदान होगा वहां स्थित छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यालयों में उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।